रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे चंपारणवासी, मंदिरों में लगायें जाएगें प्रोजेक्टर..मनाया जाएगा दीपोत्सव

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। इसे लेकर पश्चिम चंपारण में भी तैयारी है। मंदिरों की विशेष सजावट होगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। घरों और मंदिरों में दीपोत्सव की योजना है। कई प्रखंडों में लोग उस दिन उपवास भी रखेंगे।

अन्य जिलों में भी इसी तरह तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला कार्यवाह अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा। पूरे चंपारण में उत्सव मनाया जाएगा।

आरएसएस के जिला प्रचारक नीतीश कश्यप ने बताया कि दीपोत्सव के लिए लोगों से अपील की जा रही है। स्थानीय युवाओं और राम भक्तों के सहयोग से मंदिरों में सजावट और दीपोत्सव होगा।

एक लाख घरों तक पहुंचेगा अक्षत

एक जनवरी से घर-घर अक्षत पहुंचाने का काम शुरू होगा। आरएसएस और उसके समविचारी संस्थाओं के कार्यकर्ता एक लाख घरों तक अक्षत पहुंचा कर लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज और सुगौली होते हुए अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की भी उम्मीद है।

संघ के प्रचार प्रमुख पंकज तिवारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में भारी भीड़ होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से इस दिन अयोध्या में भीड़ नहीं लगाने का आग्रह किया है।

घर-घर आमंत्रण

मुजफ्फरपुर में भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए आरएसएस कार्यकर्ता हर घर में आमंत्रण दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री नागेंद्र ने बताया कि सभी हिंदू परिवारों में दीपावाली जैसा उत्सव होगा। मंदिरों में सामूहिक अष्टयाम, हनुमान चालीसा का पाठ कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने की तैयारी है।

Nisha Singh