अराजकता फैलाना चाहते थे आरोपी, विदेशी फंडिंग का भी कनेक्शन… संसद कांड में पुलिस ने किए खुलासे

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में अबतक 6 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. इस घटना के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के पीछे ललित झा और उसके साथी सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाना चाहते थे. साथ ही वह देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे. साथ ही अदालत को बताया कि पुलिस इस घटना के पीछे आरोपियों के वास्तविक मकसद और इसमें किसी अन्य दुश्मन देश के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध के एंगल से भी जांच कर रही है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. साथ ही कहा कि इस सुनियोजित हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए गहन और विस्तृत जांच की जरूरत है. कोर्ट में बहस के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि ललित झा मास्टरमाइंड है, इसलिए इसकी कस्टडी चाहिए. हमें पता करना है कि इस साजिश के पीछे कितने लोग थे. दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि सबूतों को इकट्ठा करने के लिए कई राज्यों में जाना पड़ेगा. साजिश में इस्तेमाल हुए मोबाइल भी रिकवर करने हैं.

Editor