महिला दारोगा के साथ थानेदार ने किया कुकर्म , जानें पूरी कहानी

DESK- बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना में तैनात महिला दारोगा के साथ किये गए कुकर्म का मामला सामने आया है. जो किसी और नहीं बल्कि थाने के थानेदार द्वारा किया गया है. बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार महिला दारोगा के द्वारा थानेदार सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है और साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि थानेदार न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.

यूपी मे महिला सिपाही भी सुरक्षित नही, बयान की अपनी दास्तान?

वहीं महिला दारोगा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस दौरान वह प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात भी करवा दिया गया. ऐसे में अब महिला दारोगा ने एससी- एसटी थाने में केस दर्ज कराया है और साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को भी आवेदन की एक कॉपी भेजकर न्याय की गुहार लगाई गई है. वहीं पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मालूम हो कि महिला दारोगा के द्वारा लिखित शिकायत में कहा गया है कि जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ड्यूटी और दूसरे काम के लिए प्रताड़ित करता रहता था. मैं अनुसूचित जाति से हूं. थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था. बोलता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा. मैं नौकरी बचाने के डर से उसके आवास पर चली गई. यहां पर उसने मुझे कॉफी पीने के लिए दिया. मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पी रही थी. कॉफी पीने के बाद में बेहोश हो गई. जब मुझे होश आया तो मैं थानेदार के पलंग पर न्यूड हालत में थी. मैं खुद को देखकर रोने लगी और इतने में ही थानेदार सुदामा प्रसाद सिंह ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया.

Rape of a student came village for inter exam rapist gave dreadful punishment to the girl admitted in ICU - इंटर एग्जाम देने आई छात्रा से रेप, विरोध पर दुष्कर्मी ने लड़की

महिला दारोगा का आरोप है कि थानेदार धमकी देता था कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज दूंगा. अब जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करो. महिला दारोगा का आरोप है कि धकी देकर सुदामा कुमार सिंह मेरे साथ जक्कनपुर थाना कैंपस स्थित आवास पर शारीरिक संबंध बनाता रहा. अश्लील वीडियो के वायरल होने के डर से मैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं दे पाई. मैं काफी भयभीत रहती थी कि कहीं मेरी नौकरी ही ना चली जाए.

Nisha Singh