जानें केके पाठक के विवादों के दिलचस्प किस्से

DESK- बिहार कैडर के सीनियर IAS अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आय दिन अपने तेवर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में केके पाठक से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. जिससे न केवल शिक्षा विभाग बल्कि राजनितिक गलियारों और प्रशासनिक गलियारों में भी खलबली मच गयी. फिलहाल, केके पाठक पटना DM के साथ जिले के स्कूलों में छुट्टी को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

वहीँ इन सब के अलावा केके पाठक के द्वारा जैसे ही विभाग कि जिम्मेदारी संभाली गयी उनका पहला विवाद मंत्री से हुआ. इसके अलावा वो कई बार अपने ही विभाग के मंत्री के साथ हुए विवाद में भी चर्चा का विषय बने रहते है. बता दे कि, केके पाठक का मंत्री चंद्रशेखर और रत्नेश सदा का खासा विवाद रहा है. इसके साथ ही केके पाठक के द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साले और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधू यादव से भी पंगा लिया जा चूका है. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि, केके पाठक को सचिवालय तक बुला लिया गया था.

Haphazard constructions at schools': Bihar education dept asks for drone  videos - Hindustan Times

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, केके पाठक 1990 बैच के IAS अधिकारी है। वहीँ उन्हें उनकी काबिलियत की वजह से वर्ष 2021 में फेम इंडिया मैगजीन के द्वारा भारत के 50 असरदार ब्यूरोक्रेट्स की सूचि में शामिल किया गया था.

komal gupta