अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन:हरिजन बस्ती के एक घर में- बन रही थी नकली विदेशी शराब,पांच लोग गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब का निर्माण हो रहा है। खास बात यह है कि इन नकली शराब बनाने में विदेशी शराब दुकान के लाइसेंसी दुकानदार और विक्रेता ही शामिल है। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ऐसे धराया अवैध फैक्ट्री

एएसपी पारस राणा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जहां से विभिन्न शराब कंपनी की बोतल, शराब और स्टीकर आदि बरामद किए। चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के बगल स्थित हरिजन बस्ती के पास एक घर में पुलिस ने छापेमारी की। यह घर स्व. रघुनाथ साव नामक व्यक्ति की है। इस घर में सोनुवा बस स्टैंड के समीप शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे।

पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि घर में ही बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद रविवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की।वहीं नकली शराब निर्माण करने वाले पांच लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।वहीं पुलिस ने भारी पैमाने पर विदेशी शराब, व नकली शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाले सामानों को जब्त कर थाने ले गई।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

komal gupta