बिहार में घूम रहा फर्जी दरोगा गिरफ्तार…अफसरों को करता था ब्लैकमेल,ट्रकों से वसूली करते पुलिस ने पकड़ा

भोजपुर के बड़हरा थाना इलाके के कोहरामपुर के पास से पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। वो बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली करता था। ऑडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस अधिकारियों को भी धमकाया करता था। पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी।

देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से वर्दी, 1700 रुपए कैश और एक कार बरामद की है। पुलिस ने उसे कोईलवर थाने में रखा है। डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गिरफ्तार किया गया फर्जी दरोगा छपरा (सारण) जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत माने गांव के निवासी अनिल कुमार का बेटा अभिनय कुमार है। डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली कर रहा है। जिसके बाद बड़हरा थाना की टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने गई। जिसके बाद फर्जी दरोगा अभिनय के साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गए और पुलिस द्वारा अभिनय को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरफ फर्जी पाया गया। वहीं, डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए फर्जी दरोगा अभिनय के पास से 1700 रुपए नगद, टाटा नेक्सन कार (पुलिस का लोगो लगा हुआ), दो मोबाइल, आधार कार्ड, दरोगा की पूरी वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट, दो-दो स्टार, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग का टोपी, बिहार पुलिस का लगा बैच, पुलिस वाला लाल रंग का जूता बरामद किया गया है।

आरोपी से पुलिस उसके गिरोह का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पूछताछ में अभिनय ने अपने साथियों का नाम बताया है। हालांकि पुलिस अभी उन सभी मामलों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

फर्जी दारोगा अभिनय कुमार पिछले पांच से छह महीनों से फर्जी दरोगा का काम कर रहा है। अपना तंत्र इतना मजबूत कर वो ट्रक ड्राइवर और पुलिस प्रशासन पर भी अपना दबदबा बनाता रहता था। अभिनय रात्रि में दरोगा का वर्दी पहनकर छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में ये अपना शिकार करता था। वहीं पुलिस सिपाहियों को धमकाया भी करता था।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभिनय कुमार जिले में बालू लदे ट्रक का पासिंग का काम करना इसका मुख्य काम था। पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

komal gupta