दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

DESK- बीते दिन बुधवार शाम को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के कंट्रोल रूम में तब हड़कंप मच गया जब एक कॉल पर एक व्यक्ति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, दरभंगा से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की विमान SG 8496 में बम होने की बात कही गयी. जिससे की अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आनन्-फानन में विमान को IGI एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया. लेकिन वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में CISF की क्यूआरटी दस्ते, बम डिस्पोजल स्क्वायड, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड कि गाड़ियों को बरामद करते हुए जांच की गयी तो यह पुरी सुचना झूठी निकली.

Spicejet flight carrying West Bengal DGP makes emergency landing at Kolkata  airport - स्पाइसजेट के विमान की कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजैंसी लैंडिंग,  बंगाल के डीजीपी भी थे सवार ...

जिसके बाद विमान को सुरक्षित शाम 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड करायी गयी और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विमान की गहन तलाशी की गयी. वहीँ उन्होंने बतया कि, 24 जनवरी को स्पाइसजेट विमानन कंपनी के आरक्षण कार्यालय को एक फोन आया और बताया गया की दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम है। हालाँकि, यह खबर झूठ थी. जिसके बाद विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया और सभी यात्री भी बिलकुल सुरक्षित है.

Nisha Singh