पटना में 24 घंटे के अंदर 82 अपराधी गिरफ्तार,हथियार और शराब भी बरामद

पटना पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर 82 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर ये कार्रवाई की है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

किस केस में कितने अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

हत्या का आरोप- 4

हत्या के प्रयास- 9

डकैती केस- 1

एससी-एसटी मामला- 2

महिला उत्पीड़न- 3

गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी- 19

हल्के धाराओं में गिरफ्तारी- 39

शराब तस्करी- 3

शराब पीने का मामला- 2

हथियार, बाइक और शराब बरामद

अपराधियों की गिरफ्तारी के अलावा 9 हथियार, 4 जिंदा कारतूस, 8 खोखा, 1 मैगजीन, 9 बाइक, 243 लीटर विदेशी शराब, 870 लीटर देशी शराब और 10 मोबाइल भी बरामद किया गया है।

हत्या के इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को गैस वेंडर रंजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता राहुल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि वो रंजीत के साथ करीब 3 सालों से काम कर रहा था। रंजीत हमेशा मेरे साथ गाली गलौज करता था। कुछ दिन पहले मेरा पैर टूट गया था, उस दौरान भी रंजीत ने बहुत तंग किया था। परेशान होकर 30 हजार रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी।

जानलेवा हमला मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर 2023 को अपराधियों ने एक महिला कविता देवी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान बाली पासवान, सुजय कुमार और सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, कट्टा और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

पिता-पुत्र पिस्टल के साथ गिरफ्तार

साथ ही भगवानगंज थाना क्षेत्र में दुकानदार संजय गिरी पर जानलेवा हमला मामले में पिता-पुत्र को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। 16 फरवरी को मामूली विवाद में दुकानदार को गोली मार दी थी। जिसका अभी इलाज चल रहा है। आरोपियों की पहचान रामाकांत चौधरी और इंद्रजीत कुमार के तौर पर हुई है।

komal gupta