रामनवमी पर पटना के महावीर मंदिर में 3KM लंबी लाइन:25 हजार किलो नैवेद्यम किया गया तैयार

देशभर में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इसको लेकर पटना के हनुमान मंदिर में भव्य तैयारी की गई है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। सुबह 2:15 बजे से मंदिर के पट खुले हैं। 3 किलोमीटर तक दर्शन के लिए लोगों की लाइन लगी है। भगवा झंडे और जय श्री राम ध्वज से पटना के बाजार पटे हुए हैं।

पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए गुड़, चने और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के अलावा भक्तों की सुविधा के लिए नैवेद्यम के 14 काउंटर लगाए गए हैं। भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से 8 पुजारी बुलाए गए हैं।

डाक बंगला चौराहे पर रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अभिनंदन समिति की ओर से इसका आयोजन किया गया है। पूरे पटना शहर में 54 पूजा समितियों की ओर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा विभिन्न गली-मोहल्ले से होते हुए डाक बंगला चौराहे तक पहुंचेगी।

राज्यपाल और सीएम होंगे शामिल

कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी समेत प्रदेश भाजपा के कई नेता शामिल होंगे।

komal gupta