देवघर. त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पीआरओ ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उन्हें आगे भी जसीडीह (Jasidih) से होकर चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया हैं. इन ट्रेनों में हावड़ा से जम्मू तवी, काठगोदाम, जयनगर और रक्सौल की ट्रेनें शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से देश के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का नया शिड्यूल भी रेलवे ने जारी कर दिया है. ये ट्रेनें हावड़ा से चलकर जसीडीह, जमुई, पटना, वाराणसी, आसनसोल, जसीडीह, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते गंतव्य स्टेशनों तक यात्रियों को पहुंचाएंगी.
इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार
02331/02332 हावड़ा-जम्मुतवी-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - ट्रेन सं. 02331 हावड़ा से - 1,4,5,8,11,12,15,18,19,22,25,26 एवं 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को खुलेगी. ट्रेन सं. 02332 जम्मुतवी से 3,6,7,10,13,14,17,20,21,24,27,28 एवं 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को खुलेगी. यह ट्रेन आसनसोल, जसीडीह, जमुई, पटना, वाराणसी स्टेशन से गुजरेगी.
03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल - ट्रेन सं. 03019 हावड़ा से 01 से 31 दिसंबर तक ट्रेन सं. 03020 काठगोदाम से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल, जसीडीह, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा से गुजरेगी.
03021/03022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल - ट्रेन सं. 03021 हावड़ा से 1 से 31 दिसंबर तक तथा ट्रेन सं. 03022 रक्सौल से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल, जसीडीह, बरौनी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी स्टेशनों से गुजरेगी.
03185/03186 सियालदह-जयनगर-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल - ट्रेन सं. 03185 सियालदह से - 1 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन तथा ट्रेन सं. 03186 जयनगर से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन आसनसोल, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशनों से गुजरेगी.