पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, बुरी तरह कई जख्मी, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी

रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शराबकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला बोल दिया। घटना की पुष्टि एसपी विनीत कुमार ने की है।

करगहर पुलिस टीम पर हमला

बताया गया कि करगहर थाना पुलिस ने शराबकांड के अभियुक्त को दबोचने के लिए कल्याणपुर गई, जहां शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ रेड मारी जा रही है।

गौरतलब है कि करगहर पुलिस की टीम कल्याणपुर गांव में शराबकांड के अभियुक्त कुंदन पासवान, पिता प्रमोद पासवान को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस के आने की जानकारी होने पर अभियुक्त अपने रिश्तेदार मुखिया उषा देवी के घर जा छिपा। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो मुखिया पति अभिमन्यु पासवान से पुलिस की झड़प हो गई।

कई पुलिसकर्मी जख्मी

बात बढ़ने पर अभिमन्यु और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और जमकर मारपीट हुई। हंगामा के दौरान बढ़ती भीड़ को देख पुलिस टीम वहां से भागकर जान बचाई। बताते हैं कि हमला में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सिपाही जसवंत कुमार, महिला सिपाही वर्षा कुमारी और चौकीदर धर्मेन्द्र कुमार जख्मी हो गए।

सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को CHC लाया गया और फिर प्राथमिक इलाज किया गया। इस दौरान दो लोगों को सिटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया गया।

Nisha Singh