कैबिनेट बैठक में भारी तनाव, टूट सकता है गठबंधन

DESK- आज यानी कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक केवल 15 से 20 मिनट चली और फिर बैठक के खत्म होने पर प्रेस ब्रीफिंग को भी रद्द कर दिया गया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ये सबसे छोटी कैबिनेट की बैठक रही. वहीँ बैठक के बाद एक मंत्री के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव समेत राजद के किसी मंत्री से कोई बात नहीं की गयी। अधिकारीयों के द्वारा तीन एजेंडों को रखा गया और फिर उस पर सहमति की औपचारिकता निभायी गयी. नीतीश कुमार भी वहां रखे रजिस्टर पर साइन किये और निकल गए.

उन्होंने कहा की कैबिनेट की बैठक में चाय-नाश्ता होता रहा है लेकिन आज बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार बाहर निकले और चेम्बर में चले गए और फिर चेंबर से निकलते ही अपने घर जाने के लिए लिफ्ट की ओर बढ़ गए. उस दौरान लिफ्ट के पास तेजस्वी यादव भी थे. ऐसे में जब तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़ा तो नीतीश कुमार भी हाथ जोड़े और बिना कुछ कहे चले गए.

बता दे कि बैठक के बाद मंत्रियों के द्वारा मीडिया से बात करने से परहेज की गयी. वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी आचार्य के ट्वीट को देखने के बाद CM नीतीश के द्वारा कही फोन लगवाया गया और काफी देर तक बातचीत की गयी.

Nisha Singh