July 12, 2025

Patna: पटना में फिल्मी अंदाज में एक एनकाउंटर हुआ है. यहां पुलिस की हिरासत से अपराधियों ने भागने की, जिसके बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, उसके दूसरे साथी को भी पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई.

मरीन ड्राइव पर मुठभेड़

बुधवार को पटना के मरीन ड्राइव पर एसटीएफ और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया. जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया. जो पुलिस की गोली से घायल हुआ है वह शाहनवाज की हत्या के मामले में आरोपी भी है, उसका नाम मोहम्मद राजा है. पुलिस ने राजा के साथ एक और बदमाश को पकड़ लिया है.

4 अप्रैल को की थी शाहनवाज की हत्या

इसी साल चार अप्रैल को पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शाहनवाज नाम के एक युवक की हत्या हुई थी. उसी मामले में राजा आरोपी है. 4 अप्रैल को शाहनवाज अपने दोस्त मो. कैफ के साथ स्कूटी से कोर्ट जा रहा था. इसी दौरान उनका पीछा करते हुए दो अपराधी वहां आए और मरीन ड्राइव के पास पहुंचते ही, उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद शाहनवाज वहीं पर गिर गया. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी ने दी ये जानकारी

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वांटे अपराधी मो. राजा और उसके साथी को गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम ला रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश की. मो. राजा ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और भागने के दौरान तीन राउंड फायरिंग की. जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें मो. राजा के पैर में एक गोली लगी. दोनों बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *