जेल में बंद दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव की अवैध संपत्ति जब्त होगी. इसे लेकर न्यायालय में प्रस्ताव भेजा गया है. पटना पश्चिम के सिटी एसपी ने बताया है कि इस क्षेत्र के 18 माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव कोर्ट में भेजा गया है.
पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताय़ा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई की जा रही है. पटना पश्चिम क्षेत्र के 18 प्रस्ताव न्यायालय में भेजे गए हैं. दानापुर क्षेत्र में अपराध से अर्जित संपत्ति के मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव के परिवार की भी संपत्ति जब्त करने को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया गया है. पटना पश्चिम क्षेत्र से जिन 18 माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया शामिल हैं.
बता दें, 17 अप्रैल तो रीतलाल यादव और उनके छोटे भाई ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया। उनके ऊपर बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप था। साथ ही साथ धमकी देने का भी आरोप लगा था। उनके साथ दो अन्य लोगों ने भी सरेंडर किया है। इन सभी ने व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम 5 के न्यायालय में आत्म समर्पण किया था.
रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 11 अप्रैल को उससे संबंधित 11 स्थानों पर तलाशी ली और करीब 10.5 लाख रुपये, 77.5 लाख रुपये के खाली चेक, भूमि हड़पने के 14 दस्तावेज और समझौते, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए थे।