पटना (Patna) के पोलो रोड इलाके में बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) के घर के बाहर गोलीबारी (Firing) हुई है।
बाइक सवार दो बदमाशों राहुल नाम के युवक को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटनास्थल से थोड़ी ही दूर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का घर भी है। वीवीआईपी इलाके में कई सीनियर अधिकारी व जजों के घर भी हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: बिहार पुलिस
मंत्री के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस (Patna Police) ने कहा कि घटनास्थल से खोखा बरामद कर लिया गया है। हमले में राहुल से 400 रुपए भी छीन लिए गए।