पटना: बुधवार रात 10:30 बजे से पटना का बड़ा इलाका अंधेरे में डूबा है. भीषण गर्मी में लोग बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं.
इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मध्य पटना में विद्युत आपूर्ति करने वाली 132/33 KV करबिगहिया एवं मीठापुर ग्रिड में रात 10:30 बजे तकनीकी गड़बड़ी आने से इससे जुड़े 13 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई.
पटना डीएम ने बताया कि वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था में तहत प्रभावित क्षेत्र कंकड़बाग, अशोक नगर, जगनपुरा, खेमनीचक, करबिगहिया, राजेन्द्रनगर, कदमकुआँ, परसा, एतवारपुर इत्यादि क्षेत्रों में रोटेशन कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
ग्रिड की तकनीकी गड़बड़ी दूर होने तक Emergency Restoration system (ERS) का निर्माण कर ग्रिड की आपूर्ति समान्य करने का प्रयास जारी है.
लगभग दोपहर 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है. उपभोक्ताओं को SMS के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है.