June 13, 2025

पटना: आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव की तस्वीर जिस अनुष्का नाम की लड़की के साथ लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब उनका भाई मीडिया के सामने आया है. कभी आरजेडी से जुड़े अनुष्का के भाई आकाश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार इस प्रकरण पर अपनी बात रखी है.

उन्होंने कहा कि ये मुगल-ए-आजम का जमाना नहीं है कि फेसबुक पोस्ट के कारण किसी को पार्टी और परिवार से बेदखर कर दिया जाए. उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपील की है कि मामले को आगे बढ़ने से रोका जाए

अनुष्का के भाई ने तोड़ी चुप्पी: आकाश यादव ने कैमरे के सामने आकर तेजप्रताप और अनुष्का के रिश्ते पर मुहर लगाता हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें भी कुछ पता चला है. हमने भी बहुत कुछ देखा है. हम तो आदरणीय लालू यादव और आदरणीय तेजस्वी यादव से अनुरोध करेंगे कि यह पारिवारिक मामला है, आपस में मिल-तेजप्रताप के समर्थन में आए अनुष्का के भाई: आरजेडी से तेजप्रताप यादव के निष्कासन पर भी आकाश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है, क्योंकि तेज प्रताप यादव ने कोई दुष्कर्म नहीं किया है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि यह मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है कि फेसबुक पोस्ट से किसी को पार्टी और परिवार से निकाल दिया जाए.

हालांकि तेजप्रताप से अनुष्का की शादी के सवाल को उन्होंने टाल दिया.लालू-तेजस्वी से किया निवेदन: आकाश ने कहा कि जो लोग हमारे परिवार के बारे में कुछ से कुछ बोल रहे हैं, उन्हें यह बात समझना चाहिए उन्होंने अपने बयान में लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी गुजारिश की है कि इस मामले को मिलकर निपटाने की कोशिश करें.

उन्होंने दावा किया कि उनका परिवार स्वतंत्रता सेनानी रह चुका है. उनके नाना की मूर्ति अभी भी पटना के बिदुपुर बाजार में लगी हुई है.

एहसान अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *