July 12, 2025

नई दिल्ली:अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गलती से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कह दिया।

 

अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम मांग करते हैं कि ये समय की जरूरत है कि संसद के दोनों सत्रों की शीघ्र बुलाकर ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पूरी व्यापक देश को जानकारी सरकार के द्वारा दी जाए।’कॉन्फ्रेंस के दौरान अलका लांबा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सम्मान के साथ राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि उनके एक चित्र में उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बैनर पर सेना अधिकारी की वर्दी में दिखाया गया है। लांबा ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा था कि भारतीय सेना और राष्ट्र दोनों ही पाकिस्तान के आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हैं। हालांकि, बाद में अलका लांबा ने अपनी गलती मानी।अलका लांबा ने मानी गलती
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज मेरी प्रेस कांफ्रेंस में जिन मुद्दों को मैंने उठाया, वे इतने गंभीर थे कि “बद-ज़ुबान पार्टी” BJP के नेताओं ने न केवल मेरी बातों को ध्यान से सुना, बल्कि एक-एक शब्द नोट भी किया। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। यदि मेरी ज़ुबान से एक बार ऑपरेशन सिंदूर की जगह कुछ और निकल गया, तो बीजेपी ने उसी चूक को मुद्दा बना लिया जैसे उन्हें सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाने का और मुझे काटने का (मच्छर) बहाना मिल गया हो।अलका लांबा ने कहा, ‘लेकिन जनता जानती है असली सवाल क्या हैं। क्या कर्नल सफ़िया क़ुरैशी जैसी बहादुर सेना अफ़सर पर बयान देने वाले नेताओं की और से बीजेपी माफी मांगेगी। शहीदों के परिवारों की महिलाओं का अपमान करने वालों को पार्टी से कब निकाला जाएगा? क्या इन नेताओं को जेल भेजा जाएगाऔर सबसे बड़ा सवाल — क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सवालों से लगातार भागते रहेंगे? संसद का विशेष सत्र कब बुलाया जाएगा? सर्वदलीय बैठक कब होगी? प्रधानमंत्री जी जम्मू-कश्मीर जाने से कब तक परहेज करेंगे।कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान पर तुरंत बीजेपी ने हमला बोला। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘शरारत’ और ‘मानसिकता का पतन’ बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह अज्ञानता नहीं है यह शरारत है और जानबूझकर की गई है, जुबान की फिसलन नहीं बल्कि मानसिकता की फिसलन है, हमारी सेनाओं को कमजोर करना कांग्रेस का उद्देश्य है, खड़गे, मंजूनाथ, चन्नी और अन्य के बाद अलका लांबा ने ऐसा किया। ऑपरेशन ब्लूस्टार।’

दिल्ली से एहसान अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *