नई दिल्ली:दिनांक 21.05.2025 को थाना सीलमपुर में लूट की शिकायत प्राप्त हुई जिसमे शिकायतकर्ता इंदरपाल पुत्र झंझन निवासी गली नंबर-20, गांधी नगर, दिल्ली, उम्र- 26 वर्ष ने बताया कि दोपहर लगभग 3:30 बजे, वह H-ब्लॉक बस स्टैंड के पास बस का इंतज़ार कर रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और सर्जिकल ब्लेड से डराकर उससे ₹2000/- लूट लिए और भाग गए । इस सन्दर्भ में थाना सीलमपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4)/3(5) तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई|
जांच के दौरान, निरीक्षक पंकज कुमार, थाना प्रभारी- सीलमपुर के नेतृत्व में PSI हर्ष, HCs नवनीश और मनीष की एक विशेष टीम गठित की गई| श्री विक्रमजीत सिंह विर्क, ACP/सीलमपुर के निर्देशन में टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिरों की मदद से साक्ष्य ढूंढ कर एक आरोपी की पहचान की और गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर एक व्यति हैप्पी सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी, J-ब्लॉक, सीलमपुर उम्र-24 वर्ष को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई राशि के ₹1000/- और अपराध में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया।
पूछताछ में पकडे गए आरोपी हैप्पी सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने दुसरे साथी के बारे में जानकारी दी| विस्तृत जांच के दौरान आरोपी हैप्पी सिंह पहले भी आर्म्स एक्ट तथा स्नैचिंग के 05 मामलों में संलिप्त पाया गया| वारदात में शामिल उसके साथी को पकड़ने तथा लूटी गई बाकि रकम को बरामद करने के प्रयास जारी है|
मामले में आगे की जांच जारी है।