भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बिहार से सत्ता पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को आतंकिस्तान बता डाला। उन्होंने आतंकिस्तान के खत्म होने की बात कही।….
यह है 56 इंच के सीने का जवाब: विजय सिन्हा
वहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा। आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है। यह है 56 इंच के सीने का जवाब! जय भारत! जय हिंद!