April 19, 2025

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो की जिबली इमेज बनाकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लालू बेड पर लेटे हैं। ऑक्सीजन मास्क लगा है। इस तस्वीर पर हमला करते हुए जदयू नेता ने लिखा डॉक्टर ने शरीर में चारे की कमी बताई है।

‘वैसे supplementary medicine में जमीन मिलने पर भी ये ठीक हो सकते हैं। नौकरी आपको मिले या नहीं अब इसकी कोई गारंटी नहीं है। बाकी आगे हमें कुछ नहीं कहना है, आपलोग अपने अपने हिसाब से समझते रहिए। अच्छे सेहत की कामना करता हूं’

इसके पहले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो से मंगलवार को तेजस्वी मिलने पहुंचे थे। इस पर उन्होंने कहा, ‘राजनीति में तो लालू प्रसाद को पहले ही अपंग बना दिया गया था।’

‘अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं। 13 दिन बाद यानी 300 घंटे बाद ‘संवेदनशील बेटा’ एम्स पहुंचा। न राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन। यही है आरजेडी का राजनीतिक और पारिवारिक मॉडल।’

जल्द पटना लौटेंगे लालू यादव

दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग हुई। यह मीटिंग लगभग 45 मिनट चली। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि, ‘जो भी चीजें हैं, मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी।’

मीटिंग के बाद तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से मिलने एम्स पहुंचे थे। मुलाकात के बाद मंगलवार देर रात तेजस्वी पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘लालू जी से भी मिलने गए थे, उनकी सेहत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है। जल्द पूरी तरीके से स्वस्थ होकर वापस पटना आ जाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *