April 19, 2025

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 2 अप्रैल से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। आज तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने दिल्ली एम्स जाएंगे। सोमवार की रात ही तेजस्वी निकल चुके हैं।

वहीं, रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि “लालू जी की सेहत में पहले से सुधार है, कल उनसे मुलाकात करूंगा।”

फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके घावों के भरने में समय लग रहा है।

फिलहाल उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि लालू प्रसाद को अभी कम से कम पांच और दिन अस्पताल में रहना होगा।

बीते 10 साल में हुए 3 ऑपरेशन

बीते सालों में लालू प्रसाद यादव के तीन बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं। 76 साल के लालू की 13 सितंबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्हें एक स्टेंट लगा है।

इससे पहले 2022 में उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की थी। 2014 में लालू की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। करीब 6 घंटे में एऑर्टिक वॉल्व बदला गया था। इस दौरान दिल में मौजूद 3 एमएम के छेद को भरा गया था।

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

2 साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी। दोनों की सर्जरी की गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की सेहत में काफी सुधार दिखा।

रोहिणी आचार्य जब सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं, तब लालू उनके चुनाव प्रचार में भी गए थे। कई कार्यक्रमों में भी वे भाग लेते दिखते हैं। हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनको कई तरह का परहेज करना पड़ता है। लालू किडनी की बीमारी के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *