April 19, 2025

बिहार में बेमौसम बारिश से जान-माल का नुकसान जारी है। सोमवार को अरवल में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए, तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में अवधेश यादव (48) पति, राधिका देवी (45) पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी रिंकू शामिल है।

तीनों खेत में गेहूं की फसल समेटने गए थे। सोमवार शाम 4 बजे अचानक मौसम खराब हुआ। बारिश शुरू हो गई। बचने के लिए तीनों पुआल के ढेर में छिप गए। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे पुआल के टाल पर गिरी।

पुआल में आग लग गई और तीनों आग की चपेट में आ गए। पुआल सूखा था। आग तेजी से फैली और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। सभी की मौत हो गई।

डोली से पहले उठी अर्थी

ठनका गिरने से जिस रिंकू की मौत हुई है उसकी 15 दिन बाद शादी होनेवाली थी। गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मुर्गी बीघा गांव में शादी तय हो चुकी थी। 25 अप्रैल को तिलक और 29 को विवाह होना थाा।

घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। डोली उठने से पहले रिंकू की अर्थी उठ गई।

सूचना पर पहुंची बंसी पुलिस

हादसे को जिसने भी देखा, वो दहल गया। घटना की जानकारी बंसी थाना को दी गई। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी बताया गया। सूचना मिलते ही बंसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

तीनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है।

आकाशीय बिजली से 4 की मौत

दक्षिण-पूर्व के भागों में आंधी-पानी और ठनका अधिक गिरने की संभावना बिहार में काल बैसाखी का कहर जारी है। सोमवार को ठनका से 4 मौतें हुईं हैं, जिनमें अरवल में तीन और गोपालगंज में एक है। गोपालगंज के कोटवा गांव में आकाशीय बिजली से एक शख्स की मौत हो गई। वो गेहूं की फसल समेट रहे थे।

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से बिहार में आंधी के साथ बारिश और ओलवृष्टि हो रही है। पिछले 12 घंटे में नालंदा, रोहतास और छपरा में आंधी-पानी ठनका के साथ ओले गिरे हैं। बारिश, वज्रपात और आंधी से जान-माल को व्यापक क्षति पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *