बिहार के 14 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है।
वहीं, अगले 48 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 35KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल के बाद बारिश, आंधी-तूफान का दौर खत्म होगा।
पिछले 24 घंटे में नालंदा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 44.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
गोपालगंज और मुंगेर में 1-1 मौतें
रविवार को आरा, बगहा, लखीसराय, गोपालगंज, नालंदा और मुंगेर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान गोपालगंज और मुंगेर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक-एक मौत हो गई।
भागलपुर में भी हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही अररिया, बक्सर, पटना, नालंदा में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही।
शनिवार की रात और रविवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे किसानों के फसल बर्बाद हो गई है। लखीसराय में प्याज के खेत में पानी भर गया वहीं, तेज हवा की वजह से मक्के की फसल खेत में ही गिर गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
शनिवार की रात बेगूसराय में आंधी-तूफान के कारण 132KV मंझौल-बखरी लाइन का टावर टूटकर गिर गया। इससे मंझौल और बखरी अनुमंडल के करीब 200 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
नालंदा में भी देर रात मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरे हैं। रोहतास में महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।