April 19, 2025

दरभंगा में दो बच्चों की मां ने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से शादी कर ली। फेसबुक से दोनों की दोस्ती हुई थी। महिला का कहना है कि पति ने उससे कहा था- ‘एक बेटा मुझे दे दो और छोटे बेटे को लेकर जहां जाना है जाओ, लेकिन मैं तुम्हें तलाक नहीं दूंगा।’

जिसके बाद महिला ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज की और छोटे बेटे को अपने साथ रखा है। अब पहले पति के परिवार वाले बेटे को वापस करने की मांग रहे हैं। बच्चे को वापस करने के लिए दबाव बना रहे हैं। साथ ही नहीं देने पर घर आकर धमका रहे हैं। इस बीच शादीशुदा जोड़े ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

महिला हनुमाननगर गांव निवासी रमेश राम की पत्नी पूजा कुमारी है, जो दो बच्चों की मां है। बड़ा बेटा 5 साल का और दूसरा 1 साल का है। महिला का प्रेमी मधुपुर निवासी अनिल सहनी है, जिससे उसने दूसरी शादी की है। पूरा मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है।

पहला पति न खर्च देता था, न घर आता था

पूजा ने बताया, ‘पति सूरत में मजदूरी करता है, लेकिन पिछले तीन साल से न खर्च भेज रहा था और ना ही मिलने आता था। इस बीच फेसबुक के जरिए मेरी अनिल सहनी से दोस्ती हुई। हम दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी और एक-दूसरे को पसंद करने लगे।’

‘जब हमारे बीच करीबी बढ़ी तो मैंने पति से तलाक लेकर दूसरी शादी की बात की। पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया और बड़े बेटे को छोड़कर जाने के लिए कह दिया’

ससुराल वालों ने घर में बंदकर पीटा

पूजा का आरोप है कि जब ससुरालवालों को अफेयर का पता चला तो ससुराल वालों ने मारपीट की। पिछले 10 दिनों से उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की गई।

मौके मिलते ही मैं छोटे बेटे को लेकर घर से भाग निकली। जिसके बाद मैंने अनिल को फोन करके बुलाया और कोर्ट में शादी कर ली।

50-60 लोगों के साथ ससुर, नए ससुराल पहुंचा

जानकारी मिलने के बाद महिला के पहले ससुर 50-60 लोगों के साथ उसके नए ससुराल मधुपुर पहुंचकर एक साल के बेटे को वापस देने एक दबाब बनाने लगे। जिसको लेकर महिला और उसके प्रेमी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

वहीं, महिला के प्रेमी और उसकी मां इस शादी से खुश हैं और उन्होंने बच्चे को भी खुशी से रखने की बात कही है। महिला का मायका मधुबनी जिले के राजनगर है और उसकी पहली शादी दूधिया हनुमाननगर गांव में हुई थी।

पहला पति बोला- बच्चे का बेहतर भविष्य चाहते हैं

महिला के पहले पति रमेश राम ने बताया, ‘जब वो घर से चली गई है तो अब मैं उसको कभी भी नही रखूंगा। छोटे बेटे के बेहतर भविष्य के लिए मेरे पिता उसे लेने गए थे, लेकिन वो देना नहीं चाहती है। हालांकि वो नहीं देना चाहती है तो इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। ‘

वहीं, मारपीट के आरोप से इनकार करते हुए रमेश राम ने कहा- ‘जब वो भागने की तैयारी कर रही थी तो मेरी मां ने गाली-गलौज किया था क्योंकि अगर घर की बहू भाग जाए तो समाज में बदनामी होती है। मैंने उससे कहा था कि मुझे घर आने दो, तब जहां जाना होगा चली जाना। लेकिन वो मेरे आने से पहले ही भागने गई।’

दूसरा पति बोला- पूजा के साथ खुशी से रहना चाहता हूं

अनिल की मां का कहना है, ‘हम लोग गरीब हैं। लड़की के ससुराल से 50-60 लोग घर पहुंच गए थे। बच्चे की मांग कर रहे थे, लेकिन पूजा बच्चा देने को तैयार नहीं है। हम बेटे और बहू को अच्छे से रखेंगे। बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी।’

वही पति अनिल सहनी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मैं गरीब हूं और मुझे चैन से जीने दिया जाए।

इस मामले में कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया, ‘मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मामले को लेकर मौखिक जानकारी दी गई है। लिखित शिकायत का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *