April 19, 2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर रहेंगे। पटना में बीजेपी कार्यालय में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। मीटिंग में मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, झंझारपुर, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मधेपुरा के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है।

एनडीए में शामिल सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव, प्रचार अभियान, मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।

जानकारी के मुताबिक पटना पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेंगे। गुरु के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और माथा टेककर आशीर्वाद लेंगे।

विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे। मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *