दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस कभी भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
फिलहाल राजद विधायक अपने कोथवा स्थित आवास पर नहीं हैं। पुलिस को उनकी तलाश है। उनके ऊपर लगे आरोपों और घर से मिले संदिग्ध डॉक्यूमेंट के सिलसिले में पूछताछ के बाद यह कार्रवाई हो सकती है।
रीतलाल को मिल गई थी जानकारी
छापेमारी की जानकारी रीतलाल यादव को पहले ही चल गई थी। पुलिस जब वारंट लेने गई थी, उसी समय इसकी भनक रीतलाल को लग गई। इसके बाद वो अपने पैतृक आवास से निकल गए। छापेमारी के दौरान आवास से गायब रहे। सिर्फ परिजन ही मौजूद रहे।
हाईलेवल मीटिंग के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने हाईलेवल मीटिंग की। इसमें मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की भी सलाह ली गई। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ पटना पुलिस छापेमारी करने पहुंचीं थी। इसमें यह ख्याल रखा गया कि अगर विधायक की ओर से कोई आरोप लगाया जाए या सवाल किया जाए तो उसका सीधा जवाब मिल सके।
सामने नहीं आए हैं रीतलाल
छापेमारी के दौरान रीतलाल यादव सामने नहीं आए। लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अपनी परेशानी लोगों को बताई।
सख्त कार्रवाई का निर्देश
ASP भानु प्रताप सिंह ने छापेमारी के बाद ही स्पष्ट कर दिया था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिन भी लोगों पर आरोप लगा है वो पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।