April 19, 2025

पटना-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के  पटना पहुंचने पर कहा कि बिहार के युवाओं ने दशकों से पलायन और बेरोजगारी की यातना सही है, और अब बदलाव की बयार चल पड़ी है। इस यात्रा की शुरुआत 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के भीती हरवा गांधी आश्रम से हुई थी और 26 दिनों में यह राज्य के विभिन्न हिस्सों से होते हुए पटना पहुंची।

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा-जेडीयू सरकार ने न तो उद्योग-धंधे लगाए, न शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर किया, और भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे घोटालों से युवाओं का भविष्य बेच डाला। उन्होंने कहा कि बिहार के 3 करोड़ से अधिक मजदूरों में 94% की आय 10 हजार से कम है, और राज्य की लगभग आधी आबादी पलायन के लिए मजबूर है।
पायलट ने दावा किया कि यह यात्रा एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है और अब बिहार भाजपा-जेडीयू को हराकर नई दिशा चुनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *