April 19, 2025

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसुराज की ‘बिहार बदलाव रैली’ शुरू हो चुकी है। हालांकि, रैली से भीड़ नदारद है। इस रैली के जरिए प्रशांत किशोर यानी पीके अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। जनसुराज की तरफ से एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

भव्य मंच तैयार किया गया है। कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, जो अब तक खाली पड़ी हैं। कुछ ही देर में पीके गांधी मैदान पहुंचेंगे।

शुक्रवार सुबह से ही जनसुराज के कार्यकर्ताओं का गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ में पुलिस तैनात है।

जीते तो कुर्सी की खींचतान नहीं करेंगे

सभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के कोर कमेटी के मेंबर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने कहा, ‘एक ऐसी व्यवस्था बने कि सरकार अपनी जिम्मेदारी ले। जमीनी विवाद के जितने भी मामले बनते हैं, उसमें सरकार को भी हिस्सा बनना चाहिए।’

‘रिकॉर्ड सरकार रखती है तो केस में एक नाम तो सरकार का भी होना चाहिए। जनसुराज अगर सत्ता में आती है तो हम रोज कुर्सी की खींचतान नहीं करेंगे। जो भी आपकी जिंदगी की बेसिक परेशानी है, उसे हम खत्म कर देंगे।’

बिहार में बदलाव अब जनता की मांग

जनसुराज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा, ‘बिहार में बदलाव अब जरूरत नहीं, बल्कि जनता की मांग बन चुकी है। बीते 35 साल में हमने केवल कुशासन, भ्रष्टाचार और जातिगत राजनीति को देखा है। अब समय आ गया है कि जनता खुद आगे बढ़े और एक नई राजनीति की नींव रखे।’

 

“जन सुराज के पास सोच और नेतृत्व है, जो बिहार को आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित राज्य बना सकता है। यह रैली बिहार में राजनीतिक बदलाव की बुनियाद डालेगी। राज्य की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था से जनता थक चुकी है। युवाओं, किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों की आवाज को साथ लेकर एक नई राजनीतिक संस्कृति की ओर बढ़ना समय की मांग है। “

500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

रैली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी गई है। 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 15 डिप्टी रैंक के अधिकारी मौजूद हैं। CCTV और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है।

गांधी मैदान के सभी गेट खोल दिए गए हैं। रैली में आने वाली बड़ी गाड़ियों को जेपी गंगा पथ पर ही रोका जा रहा है। सिर्फ छोटी गाड़ियां ही गांधी मैदान तक आ रही हैं। अटल पथ और एम्स एलिवेटेड पर भी वाहनों को रोका जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *