पटना। बिहार में तीन नए एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने नए बजट में मंजूरी दी है जिसमें सोनपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट राजगीर और भागलपुर में एयरपोर्ट बनने को हरी झंडी मिल गई है सोनपुर में मिले एयरपोर्ट को लेकर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार की तमाम लंबित परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट में प्राथमिकता दिखाई है इसके लिए केंद्र सरकार बधाई के पात्र हैं। बिहार में मखाना बोर्ड लघु मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया है। बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है और जनता से किए वादे पर यह सरकार पूरी तरह से कड़ी उतरी है सोनपुर में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से चल रही थी जिसको लेकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के साथ वह भी आंदोलन में शामिल थे अंतत केंद्र सरकार ने सोनपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाकर इस ऐतिहासिक जगह को और ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाया है। ओम कुमार सिंह ने कहा कि इस बार के बजट में बिहार के लिए किए बड़े ऐलान में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधापटना हवाई अड्डे का विस्तार
मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी लागत नहर परियोजना IIT पटना का होगा विस्तार
मखाना बोर्ड बनेगा, मखाना के प्रोडक्शन, प्रॉसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिये बनेगा, ये बोर्ड मखाना किसानों की सहायता करने के साथ-साथ उन्हें ट्रेनिंग देगा.बिहार में स्थापित किया जाएगा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की घोषणा की गई है जिसके लिए केंद्र सरकार को बिहार की जनता की तरफ से ढेर सारी बधाई