रांची : राजभवन रांची में शपथ ग्रहण समारोह के बादअध्यक्ष,झारखंड राज्य समन्वय समिति-सह-राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन से शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं राज्य के नवनियुक्त मंत्री रामदास सोरेन ने मुलाकात की. इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने राज्य के मंत्री के रूप में शपथ लेने पर रामदास सोरेन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कई मंत्री,विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि झामुमो नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आज झारखंड सरकार में मंत्री के रुप में शपथ ली है. राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें राज्य के मंत्री के रुप में शपथ दिलाई है. रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन के स्थान पर झारखंड सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया है. मंत्री बनने के बाद रामदास सोरेन को राज्यपाल,मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी मंत्री एवं विधायकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी है.