सीएमओ यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी पिछले दिनों ईमेल के जरिए दी गई थी. बता दें कि अलकायदा संगठन के नाम से यह धमकी दी गई थी जिसने प्रशासन के भी रोंगटे खड़े कर दिए थे. मामले को गंभीरता से देखते हुए इसकी जांच जोरो शोरो से चल रही है.
सीएम दफ्तर पर हमले की चेतावनी किसी शरारती तत्व की करतूत है या फिर किसी साजिश को अंजाम देने की कहीं तैयारी चल रही थी, इसका पता लगाया जा रहा था. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. जो बेगूसराय का रहने वाला है और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
मामले में एक आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
पटना पुलिस द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई है. शाहिद ने हीं अलकायदा के नाम से ईमेल भेज सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
पुलिस द्वारा उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे वह ईमेल भेजा था.