बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और सना मकबूल ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया. रियालिटी शो में कई लड़ाईयां हुई और कई रिश्ते भी बने. हालांकि जिस घटना ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी, वह कोई और नहीं बल्कि अरमान मलिक और विशाल पांडे का थप्पड़ कांड था. इस मुद्दे ने घर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी थी. कई ने अरमान को गलत कहा, तो कई ने विशाल का सपोर्ट किया. अब जिनकी वजह से ये सारी बातें हुई, उन्होंने इस घटना पर बात की और अपनी राय रखी.
विशाल और अरमान के थप्पड़ कांड पर कृतिका ने कही ये बात
घर के अंदर विशाल ने अपनी गलती मानी थी, लेकिन बाद में वे अपने बयान से पूरी तरह बदल गए थे. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा मानना है कि वह एक पति के रूप में मेरी रक्षा कर रहे थे, और उस समय, उन्हें लगा कि विशाल ने मेरी पत्नी के बाद में गलत बात की कही है, इसलिए उन्होंने मेरे लिए स्टैंड लिया. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अरमान जी जैसा पति मिला, जो मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जिनके लिए शो कोई मायने नहीं रखता. मैं इसमें अरमान जी का पूरा सपोर्ट करती हूं.”