March 24, 2025

झारखंड में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से अच्छी बारिश हुई है. इस दौरान कई जिला में 300 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. लेकिन इतनी बारिश के बावजूद झारखंड में 5 अगस्त तक सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 1 जून से 5 अगस्त तक 455.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि इस अवधि की सामान्य बारिश 559.8 मिलीमीटर है. बता दें कि झारखंड में मॉनसून छह दिन की देरी के बाद 21 जून को प्रवेश कर गया था. वहीं 28 जून तक मानसून पूरे झारखंड में पहुंच गया था.

पाकुड़ में मॉनसून रहा कमजोर

जारी आंकड़ों के अनुसार, पाकुड़ जिले में मॉनसून सबसे कमजोर रहा है. 5 अगस्त तक पाकुड़ में 52 प्रतिशत कम 307 एमएम बारिश हुई है. वहीं चतरा में 44 प्रतिशत कम 283.2 एमएम, लोहरदगा में 43 प्रतिशत कम 323.3 एमएम और पश्चिमी सिंहभूम में 32 प्रतिशत कम 372 एमएम बारिश हुई है. कम बारिश से यहां होने वाली खेती में भी असर पड़ने के आसार हैं.

धनबाद और रांची में सामान्य से अधिक बारिश

जारी आंकड़ों के अनुसार, धनबाद और रांची में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. धनबाद में 5 अगस्त तक सामान्य बारिश 581.2 एमएम है, वहां अब तक 612.6 एमएम बारिश हुई है. वहीं रांची में सामान्य बारिश 579.3 है, वहां अब तक 584 एमएम बारिश हुई है.

11 अगस्त तक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 11 अगस्त तक राज्य में बारिश होने कि प्रबल संभावना है. मंगलवार को राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं बुधवार को दक्षिणी पश्चिमी, उत्तर पश्चिमी और आसपास के मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. पिछले घंटे 24 में राज्य में मॉनसून गतिविधि कमजोर रही. कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 36.4 एमएम खरसावां में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.3 °C सराइकेला में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1°C रांची में दर्ज किया गया.
नोट : 1 जून से 5 अगस्त तक के बारिश के आंकड़ें

zxx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *