March 17, 2025

राजद के स्थानपना दिवस पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी प्रिय साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के 28वें स्थापना दिवस की अनंत शुभकामनाएं. आपके द्वारा निरंतर 27 वर्षों से दिए जा रहे समर्थन, अपार सहयोग, अखंड विश्वास और अटूट प्रेम के हम सभी आभारी है. फुले, अंबेडकर, गाँधी, लोहिया, कर्पूरी, जगदेव बाबू और लालू जी के समाजवादी विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन विश्वास ने राजद को प्रदेश में लगातार नंबर वन पार्टी बनाया है. आइए, इस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लें कि वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एकजुट होकर 18 वर्षों से प्रदेश में बैठी किसान, युवा, छात्र, महिला, कर्मचारी और व्यापारी विरोधी NDA सरकार को बदलेंगे.’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (05 जुलाई) को जेडीयू पर हमला बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने बिहार में गिर रहे पुल पर कहा कि उन्होंने जब विभाग को संभाला तो छह से आठ महीने तो विभाग में पैसा लाने में लगा. 18 महीने के कार्यकाल में हम लोगों ने तो पुल की स्वीकृति ही दी थी. वो पुल तो अब बनना शुरू हुआ होगा या टेंडर की प्रक्रिया में होगी. जो पुल गिर रहे हैं वो जनता दल यूनाइटेड के शासन का है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 महीने के अलावा 17-18 साल तक जेडीयू के पास ग्रामीण कार्य विभाग रहा. पुल गिर रहा है, नीट का या बहाली का पेपर लीक हो रहा है, आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, भ्रष्टाचार हो रहा है, ऐसी डबल इंजन की सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त है, कोई भी आकर इस पर कुछ नहीं बोल रहा है.

जनता उसको सत्ता में लौटने नहीं देगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का खेल गजब है. एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है, एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. यही डबल इंजन की सरकार है. तेजस्वी यादव ने अपने बयान में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जो लोग पेपर लीक करवा रहे हैं, जिन लोगों ने बेरोजगारी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल गिरा, आने वाले समय में बिहार की जनता उसको सत्ता में लौटने नहीं देगी. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “15 दिन में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है. यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.”

बता दें कि बीते गुरुवार (04 जुलाई) को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि ये विभाग पहले आरजेडी के पास था. तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे. जब से जेडीयू के पास यह विभाग आया तो उसके बाद चुनाव था. अभी 20 दिन का समय मिला है, तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *