ब्रिटेन में अबकी बार किसकी सरकार? सस्पेंस से पर्दा हट गया. ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है. इस तरह से कीर स्टार्मर ने लेबर पार्टी का 14 साल का वनवास खत्म करा दिया. आम चुनाव में ऋषि सुनक दाल नहीं गली और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिटेन आम चुनाव के लिए आज का दिन अहम है. आज ब्रिटेन में नई सरकार के लिए वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के नतीजों में लेबर पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. लेबर पार्टी 326 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. एग्जिट पोल ने अनुमान में बता दिया था कि यूके में किसकी सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल्स के मुताबिक, यूके की लेबर पार्टी का वनवास आज खत्म हो सकता है और केयर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. ब्रिटेन की लेबर पार्टी एग्जिट पोल में 410 सीट जीतती नजर आ रही है. जबकि ऋषि सुनक अपनी करारी हार की ओर बढ़ रहे हैं. सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि ब्रिटेन में कुल संसदीय सीटों की संख्या 650 है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है. देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं.
UK Election Results 2024 LIVE Updates:
-ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने रिकॉर्ड जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है. लेबर पार्टी ने 337 सीटें जीत ली है. इसका मतलब है कि बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बहुमत के लिए 326 सीट चाहिए थी. अब कीम स्टार्मर नए पीएम बन जाएंगे.
-ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने 320 सीट जीती, बहुमत से सिर्फ 6 सीट दूर.
-यूके के वर्तमान प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने रिचमंड और नॉर्थलेर्टन में जीत हासिल की.
-लेबर पार्टी नतीजों में बहुत के करीब आती दिख रही है.
-ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शैप्स गुरुवार को हुए संसदीय चुनाव में अपनी सीट हार गए.
–ब्रिटेन आम चुनाव में 116 सीटों के रिजल्ट सामने आ गए हैं. लेबर पार्टी अभी 95 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि कजर्वेटिव के खाते में महज 11 सीटें आई हैं. अन्य 11 सीटों पर है.
-रिफॉर्म पार्टी ने पहली सीट हासिल की. एंडरसन ने एशफील्ड में जीत दर्ज की है.
-ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी 34 सीटें जीत चुकी है, जबकि कंजर्वेटिव के खाते में 3 सीट आई है. ऋषि सुनक करारी हार की ओर बढ़ रहे हैं.
-ब्रिटेन आम चुनाव में अभी तक 20 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. लेबर पार्टी 17 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी एक सीट ही जीत पाई है. अन्य के खाते में एक सीट है.
-ब्रिटेन आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में कंजर्वेटिव पर लेबर पार्टी भारी पड़ती नजर आ रही है. सबसे पहले नतीजों में लेबर पार्टी ने ही खाता खोला है.
-ब्रिटेन की सत्ता में 14 सालों से कंजर्वेटिव पार्टी का राज है.
दरअसल, ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए गुरुवार को देशभर के करीब 40,000 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपना वोट डाला. अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति भी नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘लेबर पार्टी के बहुमत को रोकने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी को वोट दें. नहीं तो टैक्स में वृद्धि होगी.’
बता दें कि चुनाव कराने के लिए 25 जनवरी तक का समय होने के बावजूद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को घोषणा करते हुए कहा था कि देश में 4 जुलाई को मतदान होगा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के 650 निर्वाचन क्षेत्रों में 46.5 मिलियन मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है. देश के राजनीतिक परिदृश्य में लेबर पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट्स, रिफॉर्म यूके, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) और ग्रीन पार्टी प्रमुख पार्टियां हैं. एक सर्वे के अनुसार, लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को इस बार ऐतिहासिक जनादेश मिलने का अनुमान है. प्री-पोल सर्वे में कहा गया है कि लेबर पार्टी को 484 सीटें मिल सकती हैं। वहीं 14 वर्षों से सत्ता में रहने वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 64 सीटें मिलने का अनुमान है.
कौन हैं ऋषि सुनक को पटखनी देने वाले कीर स्टार्मर? लेबर पार्टी का खत्म कराया वनवास, बन गए UK के अगले PM
ब्रिटेन में गुरुवार (4 जुलाई) को आम चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. वोटिंग खत्म होने के बाद यहां मतगणना हुई. मतगणना अभी भी जारी है लेकिन लेबर पार्टी ने बहुमत हासिल कर लही है. लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की जीत हो गई है. बता दें कि एग्जिट पोल में लेबर पार्टी को 650 में से 410 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी. एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में तब्दिल हो चुका है. लेबर पार्टी का 14 साल का वनवास खत्म हो चुका है. इसके साथ ही स्टार्मर सुनक को सत्ता से बेदखल कर प्रधानमंत्री बन गए हैं. अब सवाल है कि आखिर कीर स्टार्मर हैं कौन. आइए जानते कीर स्टार्मर के बारे में.
बता दें कि स्टार्मर मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ चुनाव लड़ा, सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी की सत्ता पर पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश की, जबकि मतदाता पार्टी के 14 साल के कार्यकाल से थक चुके थे. अप्रैल 2020 में वामपंथी जेरेमी कॉर्बिन से नेता के रूप में पदभार संभालने के बाद से, स्टार्मर को अपनी पार्टी को राजनीतिक केंद्र की ओर ले जाने और अपने रैंकों के भीतर यहूदी-विरोधी भावना को खत्म करने के लिए प्रशंसा मिली है. उनके समर्थक उन्हें एक व्यावहारिक और विश्वसनीय नेता के रूप में देखते हैं, जो ब्रिटेन को उसकी आर्थिक मंदी से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
कीर स्टार्मर कौन हैं?
साल 1963 में सरे में एक मजदूर वर्ग के परिवार में जन्मे स्टार्मर की परवरिश उनके परिवार द्वारा झेली गई कठिनाइयों से हुई. उनके पिता टूलमेकर थे. स्टार्मर की उनसे ज्यादा बनती नहीं थी. जबकि उनकी मां, जो एक नर्स थीं, एक पुरानी बीमारी से जूझ रही थीं. स्टार्मर का असामान्य पहला नाम उनके समाजवादी माता-पिता ने लेबर पार्टी के संस्थापक पिता कीर हार्डी को श्रद्धांजलि के रूप में चुना था.
राजनीति में स्टार्मर का प्रवेश अपेक्षाकृत देर से हुआ. वह 52 साल की उम्र में 2015 में होलबोर्न और सेंट पैनक्रास के लिए संसद सदस्य के रूप में चुने गए. एक कुशल वकील के रूप में उनकी प्रतिष्ठा ने उनके राजनीतिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया. वे शीघ्र ही पद पर आसीन हो गए, तथा पूर्व लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन के अधीन ब्रेक्सिट सचिव के रूप में कार्य किया.
स्टार्मर के क्या हैं वादे
आवास क्षेत्र में, स्टार्मर का लक्ष्य पहली बार घर खरीदने वालों को बढ़ावा देना है. इसके लिए एक ऐसी योजना शुरू की गई है जो उन्हें नए आवास विकास तक प्राथमिकता प्रदान करती है. साथ ही 1.5 मिलियन नए घर बनाने के लिए नियोजन कानूनों में सुधार का वादा भी किया गया है. शिक्षा भी एक अन्य प्राथमिकता है, स्टार्मर ने 6,500 शिक्षकों की भर्ती करने तथा निजी स्कूलों के लिए कर छूट समाप्त करके उनके वेतन का वित्तपोषण करने का वचन दिया है.