April 25, 2025

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी जोश दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 0.20% बढ़कर 24,334.15 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.21% बढ़कर 80,151.30 पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को और एचसीएलटेक प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स के तौर पर उभरे। जबकि, निफ्टी 50 में एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अदानी एंटरप्राइजेज और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान वाले रहे। शुरुआती कारोबार के दौरान 1960 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 525 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। इधर डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.43% बढ़कर 83.56 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.45% बढ़कर 87.03 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

कब 70,000 का आंकड़ा किया था पार

बता दें, 11 दिसंबर 2023 को 70057.83 अंक छूने वाला सेंसेक्स 3 जुलाई 2024 को 80074.30 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बुधवार को इसमें गिरावट आई, फिर गुरुवार को बाजार ने 80 हजार अंक को पार कर लिया। इससे पहले सेंसेक्स ने 11 दिसंबर 2023 को 70 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था और यह सबसे तेज 10 हजार अंकों का सफर रहा था।

दुनिया के बाजारों में भी पॉजिटिव रुझान

ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी धारणा को मजबूत किया। एशियाई बाजारों में गुरुवार की सुबह तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रात भर अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई और जापान के टॉपिक्स ने 2,886.50 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर पार कर लिया, जो 1989 में इससे पहले पहुंचा था। जापान का निक्केई 225 0.27% बढ़कर 40,692 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, कोरियाई सूचकांक कोस्पी 0.87% बढ़कर 2,818.32 पर कारोबार कर रहा था। एशिया डॉव 1% बढ़कर 3,632.46 पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 0.56% बढ़कर 18,079.72 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी निवेशकों का कैसा है रुझान

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 04 जुलाई 2024 को 5,483.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 04 जुलाई 2024 को 924.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *