फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का कलेक्शन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से करीब 700 करोड़ रुपये कलेक्ट करके नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म के निर्माता वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर इसके कलेक्शन का अपडेट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म से दीपिका पादुकोण के यादगार सीन की झलक दिखाते हुए लिखा है, ‘सपनों की दौड़ चलती रहती है.’
‘कल्कि 2898 AD’ 27 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस से करीब 393.4 करोड़ रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 441.5 करोड़ रुपये है. फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस से 168.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी फिल्म के 7 दिन का कलेक्शन करीब 610 करोड़ रुपये है.
‘कल्कि 2898 AD’ को मिल रहा अच्छा रिएक्शन
फिल्म को लेकर एक दर्शक ने कमेंट किया, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘आखिरकार इसने बजट के बराबर कलेक्शन कर लिया है. देखते हैं कि फिल्म कितना मुनाफा कमाती है.’ गौरतलब है कि फिल्म में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण ने अहम रोल निभाया है. फिल्म से दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
‘कल्कि 2898 AD’ को विदेशी फिल्मों से मिल रही कड़ी चुनौती
अमेरिका में फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई में उछाल आ सकता है, हालांकि इसे हॉलीवुड फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. ‘इनसाइड आउट’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है, जिसे इस वीकेंड ‘डेस्पिकेबल मी 4’ से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इसके अलावा, ‘एक क्वाइट प्लेस’ का प्रिक्वल भी अच्छा परफॉर्म कर सकता है, जिसे अच्छे रिव्यू मिले हैं.