टी20 क्रिकेट के नए चैंपियन खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है। भारतीय खिलाड़ी आज सुबह सुबह ही भारत पहुंचे हैं। जहां उनका भव्य और दिव्य स्वागत किया गया। फैंस के साथ खिलाड़ियों ने भी ढोल पर जमकर डांस किया। करीब 11 बजे पूरा भारतीय दल सजधज कर पीएम आवास पहुंचा और वहां पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। कुछ ही देर बाद इस मुलाकात का शानदार वीडियो सामने आया है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है।
भारतीय खिलाड़ी सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम आज सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। टीम के स्वागत के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। जहां पर ढोल और ताशों का खास इंतजाम किया गया था। फैंस टीम के इंतजार में डांस कर रहे थे, जैसे ही भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्होंने भी इस डांस को ज्वाइन किया। करीब करीब सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर नाच रहे थे। साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक केक भी काटा, जिसे खास तौर पर डिजाइन किया गया था। इसमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी बनी हुई थी। इसके बाद खिलाड़ी सीधे होटल चले गए। यहां से एक बार फिर से तैयार होकर और चैंपियन टीम इंडिया की जर्सी पहनकर सीधे पीएम आवास पहुंचे।
टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में टीम इंडिया ओपन बस में ट्रॉफी के साथ घूमेगी. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में प्राइज मनी दी जाएगी.
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंच गई है. टीम इंडिया पीएम आवास पर ब्रेकफास्ट करेगी. भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए होटल से निकल चुकी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.
टीम इंडिया जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से निकलने के लिए होटल से निकलेगी. तैयारी पूरी हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.