भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का दौर जारी है. बुधवार सुबह निफ्टी और सेंसेक्स ने फिर से ऐतिहासिक स्तरों को छुआ. सेंसेक्स 80,000 के पार चला गया जबकि निफ्टी 24,292 के स्तर पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेत और बैंकिंग व एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने यह रिकॉर्ड बनाया. बाजार में आज बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी50 के टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट शामिल हैं.
HDFC बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. एमएससीआई इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद के बाद विदेशी निवेशकों के पास स्टॉक खरीदने के लिए ज्यादा वेटेज है. इस वजह से देश के इस दिग्गज प्राइवेट बैंक में तेजी देखने को मिल रही है.
तूफानी तेजी में गिरे ये शेयर
वहीं, निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में टीसीएस, टाटा मोटर्स, अल्टाटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और टाइटन कंपनी शामिल है. इन शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर के शेयर्स सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
7 महीने में 70 हजार से 80 हजार पर पहुंचा सेंसेक्स
सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे हैं। 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब, यानी 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा लगे थे। इस साल इस साल अब तक सेंसेक्स में 10% और बीते 1 साल में 22% की तेजी देखने को मिली है।
व्रज आयरन एंड स्टील का शेयर 16% ऊपर लिस्ट
व्रज आयरन एंड स्टील का शेयर BSE पर 15.94% प्रीमियम के साथ 240 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर भी ये 15.94% प्रीमियम के साथ 240 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 207 रुपए का था।
आज एशियाई बाजारों में बढ़त
- एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.88% की तेजी है। ताइवान वेटेड में 1.02% और कोरिया के कोस्पी में 0.30% की तेजी है। हैंगसेंग 0.72% ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट देखने को मिल रही है।
- मंगलवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त रही। डाओ जोंस 162 (0.41%) अंक चढ़कर 39,331 पर बंद हुआ। NASDAQ 149.46 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 18,028 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 33 (0.62%) अंक चढ़कर 5,509 पर बंद हुआ।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने मंगलवार यानी 2 जुलाई को 2,000.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 648.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
आज से दो IPO ओपन हुए
शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गए हैं। इसमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। दोनों कंपनियों के IPO के लिए रिटेल निवेशक 5 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे।