April 19, 2025

संसद में आज का दिन काफी अहम है. पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष में आज संसद में आर-पार की लड़ाई होगी. पीएम मोदी आज अपने जवाबी भाषण के दौरान सदन में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देंगे. पीएम मोदी ने सोमवार को ही इसका संकेत दे दिया था कि वह राहुल गांधी के आरोपों पर एक-एक कर जवाब देंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर खूब बरसे थे, जिसके जवाब में सरकार ने भी पलटवार किया था. माना जा रहा है कि लोकसभा और राज्यसभा में आज जमकर हंगामा होगा. नीट पेपर लीक और अग्निवीर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, वहीं पीएम मोदी आज विपक्ष पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ेंगे. आज शाम में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा खत्म होने के बाद पीएम मोदी जवाब देंगे. संसद की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे एनडीए ससंदीय दल की बैठक में शामिल हुए. सबसे पहले अखिलेश ने सरकार को घेरा. बता दें कि संसद का सत्र 24 जून से जारी है और 3 जुलाई को खत्म होगा.

संसद में आज आर-पार की लड़ाई देखने को मिलेगी. सोमवार को राहुल गांधी ने अपने बयानों से हंगामा मचा दिया था. आज बारी पीएम मोदी की है. पीएम मोदी राहुल गांधी के आरोपों का चुन-चुनकर जवाब देंगे. पीएम मोदी अपने जवाबी भाषण के दौरान राहुल गांधी के सवालों पर पलटवार करेंगे. माना जा रहा है कि शाम 4 से 5 बजे के बीच पीएम मोदी का संसद में संबोधन होगा.

पीएम मोदी ने सांसदों को दिया मंत्र

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी का एनडीए संसदीय दल की बैठक में फूल-माला के साथ अभिनंद किया गया. देश को विकसित बनाने के लिए पूरा एनडीए एक जूट होकर मोदी जी के नेतृत्व में आगे जाएगा. एनडीए संसदीय दल की बैठक में क्या हुआ, उन्होंने इसकी भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण की चर्चा की गई. पीएम मोदी ने सारे सांसदों से बातचीत की और उन्हें एक मंत्र दिया और गाइड किया. पीएम मोदी ने कहा है कि हर एक सांसद सदन में देश की सेवा के लिए आया और यह हमारा प्रथम दायित्व है. पीएम मोदी ने कहा कि हर सांसद को अपने क्षेत्र का विषय सदन में रखना चाहिए. उन्होंने सांसदों से आचरण सही रखने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने सांसदों से यह भी कहा कि सदन में राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी. आपलोग ऐसा कभी न करिए.

पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में दिखाया ट्रेलर

पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में ट्रेलर दिखा दिया है कि वह आज राहुल गांधी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. आज शाम में जब वह अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे तो राहुल गांधी केंद्र में होंगे. पीएम मोदी राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब देंगे और विपक्ष को जमकर सुनाएंगे.

एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने गांधी परिवार को लपेटा

सूत्रों की मानें तो एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि उनके परिवार के बाहर कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. इसलिए अब उनके व्यवहार में गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन दिखाई दे रहा है. एक चाय वाला तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया, ये वो पचा नहीं पा रहे हैं. पीएम ने एनडीए की मीटिंग कहा कि गांधी परिवार ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया और हमने देश के सभी पीएम को सम्मान दिया, इसलिए पीएम म्यूजियम जाएं और देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *