संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में नेता विपक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच जमकर बहस हो गई। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया।
इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। आपको किसने बनाया, ये आप जाने। कितने मौके आए जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा, मैंने आपकी प्रतिष्ठा को बचाया।
आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार चेयर का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं।
इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में चेयर के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की। अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है।
इधर लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। उन्होंने कहा- हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।
नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे यहां लाने वालीं सोनिया गांधी हैं। न कोई और लाया है, न आप लाए हैं, मुझे देश की जनता लाई है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना कुछ समझे कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कभी भी अध्यक्ष की इतनी अवमानना नहीं हुई। आपके लिए सोचने का समय है। आपकी गरिमा पर कई बार हमला हुआ है। मैंने हमेशा आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है।
टीएमसी सांसद बोले- मोदी जी की गारंटी में वारंटी नहीं
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- मोदी जी की गारंटी में वारंटी नहीं है। यह कमजोर सरकार है। जिसके सामने मजबूत विपक्ष है। हर दिन हर पल याद रखना होगा कि सरकार कमजोर है, विपक्ष मजबूत है। सिर्फ संसद ही नहीं, संसद के बाहर भी राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी।
इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा तो अग्निवीर योजना बंद कर देंगे
अखिलेश यादव बोले- अग्निवीर योजना के खिलाफ हम पहले भी थे अब भी हैं। इंडिया गठबंधन जब भी सत्ता में आएगा, इस इस योजना को बंद कर देंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- EVM पर हमें न कल भरोसा था, न आज है, न कल होगा। हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी हमें EVM पर भरोसा नहीं है। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे।
संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान का किया बचाव
लोकसभा में कल विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुओं या हिंदू समुदाय के बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं की है। राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने हिंदुओं और हिंदू समुदाय के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है… उन्होंने कहा कि मोदी जी हिंदुत्व नहीं हैं और भाजपा पूरे हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।”
अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी: अखिलेश यादव
भाजपा और सरकार के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दावों पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम हंगर इंडेक्स में कहां खड़ा हैं. हम हंगर इंडेक्स में कितने नीचे हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है. चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है. इस चुनाव ने साबित कर दिया कि अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी.
बनारस में लोग क्योटो खोज रहे: अखिलेश
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ही संजीवनी है और उसी की जीत हुई है. आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा है. बनारस में लोग क्योटो की फोटो लेकर ढूंढ रहे हैं. गंगा जिस दिन साफ होंगी, क्योटो बन जाएगा. इस चुनाव में तोड़ने वाली राजनीति हारी और जोड़ने वाली राजनीति जोड़ी. यूपी में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की लूट मची है.
पीएम मोदी पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का तंज
लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसा. कल्याण बनर्जी ने कहा कि, पीएम मोदी मेरे सीनियर हैं. उम्र में भी मुझसे बड़े हैं. मैं उनकी इज्जत करता हूं. मगर मैं विपक्ष में हूं और सरकार की आलोचना करना मेरा रोल है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी पीएम मोदी के मुंह से विपक्ष की तारीफ करते नहीं सुना. कल्याण बनर्जी ने कहा कि कभी विपक्ष के पीएम मोदी ने विपक्ष के लिए सॉफ्ट शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं उनसे अधिक वोटों से जीतकर संसद आया हूं.
दस साल की उपलब्धि में शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले साल की उपलब्धि बस इतनी ही रही कि शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ, जिस समय चुनाव में थे, उत्तर प्रदेश में वो हालात देखे हैं कि नौजवान जब भी तैयारी करके जाता था, परीक्षा देकर के लौटता था तो पता चलता था कि पेपर लीक हो गया. यूपी में सिर्फ एक पेपर लीक नहीं हुआ सभी पेपर लीक हुए हैं.