April 25, 2025

नीट पेपर लीक मामले लेकर देशभर में बवाल मचा है। मामले की जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं। छात्र लगातार पेपर कैंसिल करने की मांग पर अड़े हैं। नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि SC में पिछली सुनवाई के दौरान, NTA ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि नीट री-एग्जाम 23 जून को होगा और 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए परिणाम 30 जून तक घोषित किए जाने की संभावना है। जानकारी दे दें कि 23 जून को 1563 पात्र उम्मीदवारों में से केवल 813 (52%) ही नीट री-एग्जाम में शामिल हुए थे और 48% छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

गुजरात के गोधरा में स्कूल मालिक अरेस्ट

वहीं दूसरी तरफ परीक्षा आयोजित करने में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही CBI ने गुजरात के गोधरा में एक स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पंचमहल जिले में गोधरा के निकट स्थित जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है। इनमें से पांच को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में आरोपियों ने कम से कम 27 अभ्यर्थियों से परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए 10-10 लाख रुपये की कथित तौर पर मांग की थी। जय जलाराम स्कूल उन निर्धारित केंद्रों में से एक था जहां 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी।

अपने बेटे को पास करवाने के लिए सॉल्वर को दिए 4 लाख रुपये

इसी क्रम में बिहार पुलिस की राडार पर प्रयागराज के नैनी इलाके का एक डॉक्टर और उसका बेटा आया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने अपने बेटे को नीट में पास करवाने के लिए पेपर सॉल्वर को 4 लाख रुपये दिए थे। अब बिहार पुलिस डॉक्टर और उसके बेटे का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन दोनों ही फरार हैं।

NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी

NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रीएग्‍जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।

NEET UG रीएग्‍जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, जिन्‍हें रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। इनमें से सिर्फ 813 ही रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि सभी 5 कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।

छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्‍स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की गिनती 6 कम हो गई है। NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

23 जून को NEET UG रीएग्जाम हुआ
NTA ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया गया था। लॉस ऑफ टाइम के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

750 कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल नहीं हुए
NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स , गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *