April 25, 2025

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार (29 जून) को दिल्ली पहुंचे जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने 2025 के चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार जी के इर्द-गिर्द घूमती है’.

‘नीतीश के विकास के कारण एनडीए को मिली जीत’

नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार के काम और विकास के कारण ही बिहार एनडीए को लोकसभा 2024 में इतनी बड़ी जीत मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए को बड़ी सफलता मिली है. केंद्र में जेडीयू की अहम भूमिका और राजनीति घटनाक्रम को देखते हुए तो तो स्वाभाविक रूप से 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट करना और उन्हें धन्यवाद देना है. उनके काम पर जनता ने मुहर लगाई है.

 

आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले ही अश्विनी चौबे ने कहा था कि इस बार बिहार में एनडीए को बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए और बीजेपी के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बननी चाहिए. उन्होंने ने ये भी कहा था कि हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं, आगे भी चलेंगे. उनके इस बयान के बाद जेडीयू ने काफी नराजगी जताई थी और आज एक बार फिर नीरज कुमार ने ये साफ कर दिया कि बिहार में एनडीए को जीत नीतीश कुमार के विकास के कारण मिली है. इसलिए 2025 में भी विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा.

लोकसभा में जेडीयू को मिली बीजेपी के बराबर सीट

बता दें कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू को बिहार में बीजेपी के बराबर ही सीट मिली है, जिसके बाद से ही बीजेपी बैकफुट पर आती दिखी है. केंद्र सरकार के गठन में जेडीयू की अहम भूमिका रही है और अब जेडीयू के नेता किसी भी हाल में अपने कदम पीछे खीचने वाले नहीं हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू सीएम नीतीश के नेतृत्व के अलावा किसी और के नेतृत्व को स्वीकार ही नहीं करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *