April 19, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को शानदार जीत दर्ज की है. इसको लेकर देश भर में खुशी का माहौल तो है ही साथ बिहार में भी जश्न देखने को मिल रहा है. अलग-अलग दल से नेताओं की ओर से भी टीम इंडिया को बधाई मिल रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भारतीय टीम को बधाई दी है. उनके साथ कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी जीत की बधाई दी है.

सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की जीत पर बधाई में एक्स पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई. इस जीत पर आज पूरा देश गौरवान्वित है. सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं.” वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा, “सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तान! C.H.A.M.P.I.O.N.S T-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर नया कृतिमान स्थापित किया है. मैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.” वहीं गिरिराज सिंह ने लिखा, “वाह वाह इंडिया ..वर्ल्ड चैंपियन.”

 

भारत ने मां भारती को गौरवान्वित किया

उधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत को लेकर सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, “#भारत ने टी 20 विश्वकप जीता.” वहीं बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंभी विजय कुमार सिन्हा ने बधाई में लिखा, “विश्व विजयी भारत…. आईसीसी #T20WorldCup के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने मां भारती को गौरवान्वित किया है. टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *