टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न बारबाडोस से भारत तक मनाया जा रहा है। मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। जमीन पर हाथ पटकने लगे। विराट के गले लगकर रोए। हार्दिक पंड्या का गाल चूमा और गले लगा लिया।
बारबाडोस का केनिंग्सटन ओवल मैदान 29 जून 2024 से हर भारतीय के दिल में अपनी एक अलग जगह बना चुका है। इस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 7 रनों से अपने नाम करने के साथ 13 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के सूखे को भी खत्म कर दिया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने जहां टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का भी ऐलान कर दिया तो वहीं वह काफी भावुक भी दिखाई दिए जिसमें उनकी आंखों से जीत की खुशी में आंसू साफतौर पर देखने को मिले। वहीं अब रोहित का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें बारबाडोस की पिच को भी नमन किया।
पिच की मिट्टी को मुंह से लगाया और अपने इमोंशंस किए जाहिर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा का एक खास वीडियो आईसीसी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। इसमें रोहित जहां काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं तो वहीं उनके इमोशंस भी साफतौर पर देखने को मिले। रोहित ने बारबाडोस के स्टेडियम की पिच की मिट्टी को अपने मुंह से लगाया और उसे नमन किया। रोहित को इस वीडियो को देखने के बाद उनकी भावनाओं का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। इस मुकाबले में भले ही रोहित बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके लेकिन कप्तानी के मामले में उन्होंने खुद को पूरी तरह से सही साबित किया।
टीम इंडिया को जीत पर देश-दुनिया से बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स से फोन पर बात की और पूरी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी।
वहीं पहले टी-20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में साउथ अफ्रीका में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक साल बाद पोस्ट किया और टीम इंडिया को बधाई दी और इस जीत को उनके जन्मदिन का गिफ्ट बताया। धोनी अगले महीने 7 जुलाई को 43 साल के हो जाएंगे।
मोदी ने फोन पर पूरी टीम की तारीफ की
मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी-20 करियर की सराहना की। पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी तारीफ की।
उन्होंने हार्दिक पंड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। मोदी ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।
हमें भारतीय टीम पर गर्व है: पीएम मोदी
‘चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 वर्ल्ड कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है।’
धोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट
‘चैंपियंस 2024। मेरी दिल की धड़कनें बढ़ गईं थी। शांत रहने, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया, उसके लिए बधाई। सभी भारतीयों की ओर से और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों की तरफ से वर्ल्ड कप वापस घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो। अरे हां इस अनमोल जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोस्ट
‘टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी तरफ हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है।’
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में हम रोहित की कप्तानी में बारबडोस में भारत का झंडा गाड़ेंगे। भारतीय कप्तान ने मैच जीतने के बाद ऐसा ही किया और जय शाह की बात को सच साबित कर दिया। इस मोमेंट पर जय शाह भी मौजूद थे।
2. रोहित-विराट गले मिलकर रोए
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 1 मिनट तक गले मिले। दोनों की आंखों में आंसू थे। टी-20 इंटरनेशनल में लंबे समय तक खेलने के बाद दोनों ने इसे अलविदा कह दिया है।
3. हार्दिक को रोहित ने दी जादू की झप्पी
अहम मौके पर 3 विकेट लेकर मैच इंडिया के पाले में करने वाले हार्दिक पंड्या भी कप्तान रोहित से गले मिले। रोहित ने उन्हें सीने से लगा लिया और किस भी किया। हार्दिक की आंखों में आंसू आ गए।
नाचते हुए ट्रॉफी उठाने गए रोहित शर्मा, विराट-अर्शदीप ने किया भांगड़ा, लूट ली महफिल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने के लिए जा रहे थे। तब उन्होंने धीरे-धीरे स्टेप लिए। वह बहुत ही खुश होते हुए नाचने के अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे। उन्हें बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्रॉफी सौंपी। वहीं सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ बेबी स्टेप करते हुए नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की खुशी सभी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
विराट-अर्शदीप ने किया भांगड़ा
टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने मैदान पर तुनक-तुनक गाने पर भांगड़ा किया। इस दौरान मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह भी इस गाने पर थिरकते हुए नजर आए। सभी प्लेयर्स मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे।
फाइनल मैच में लगाया अर्धशतक
विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से उनकी खराब बैटिंग को लेकर आलोचना भी हो रही थी, लेकिन फाइनल मैच में वह पूरी तरह से लय में नजर आए। उन्होंने मैच में दमदार अर्धशतक लगाया और उनकी वजह से ही टीम इंडिया सम्माजनक स्कोर तक पहुंच पाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली एक छोर पर टिके और रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। पहले तो उन्होंने धीरे-धीरे बैटिंग की। लेकिन एक बार जब वह क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्होंने विस्फोटक अंदाज में स्ट्रोक लगाए। उन्होंने मैच में 76 रन बनाए। वर्ल्ड कप जीतते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया है।