April 25, 2025

चुनावी उथल-पुथल के बाद जून का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ. रिजल्ट आने के बाद शुरू हुई रैली लगातार जारी रही और महीने के दौरान घरेल बाजार लगभग 7 फीसदी के फायदे में रहे. अब सोमवार से बाजार में नए सप्ताह के साथ नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. इसी महीने पूर्ण बजट आने वाला है. आइए जानते हैं पूर्ण बजट से पहले बाजार किसी तरह से नए महीने की शुरुआत करने वाला है और महीने के पहले सप्ताह के दौरान बाजार की चाल पर किन फैक्टर्स का असर होने वाला है.

रिकॉर्ड बनाने के बाद हल्का गिरा बाजार

बात बीते सप्ताह की करें तो अंतिम दिन यानी शुक्रवार 28 जून को थोड़ी गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स 210.45 अंक (0.27 फीसदी) लुढ़ककर 79,032.73 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 33.90 अंक (0.14 फीसदी) फिसलकर 24,010.60 अंक पर बंद हुआ. उससे पहले बाजार ने नए रिकॉर्ड भी बनाए. बीएसई सेंसेक्स 79,671.58 अंक के नए लाइफटाइम हाई तक पहुंचा, जबकि निफ्टी50 ने पहली बार 24 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 24,174 अंक का नया उच्च स्तर बनाया.

लगातार चार सप्ताह से बाजार में रैली

हालांकि पूरे सप्ताह के हिसाब से देखें तो बाजार फायदे में ही रहा. पूरे सप्ताह के हिसाब से सेंसेक्स में 1,822.83 अंक (2.36 फीसदी) की शानदार तेजी आई. इसी तरह निफ्टी50 इंडेक्स में पूरे सप्ताह के हिसाब से 509.5 अंक यानी 2.17 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई. यह घरेलू बाजार के लिए फायदे वाला लगातार चौथा सप्ताह साबित हुआ. पूरे जून महीने में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में करीब 7-7 फीसदी की तेजी आई.

इस सप्ताह असर डालेंगे ये अहम फैक्टर

यह सप्ताह कई अहम आर्थिक आंकड़ों वाला रहेगा. पहले सप्ताह में भारत और अमेरिका के पीएमआई के आंकड़े आएंगे. मंगलवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जोरेाम पॉवेल का अहम संबोधन होने वाला है. वह ब्याज दरों में कटौती को लेकर संकेत दे सकते हैं, जो बाजार के लिए संवेदनशील मुद्दा है.

80 हजार के पार निकल सकता है सेंसेक्स

घरेलू स्तर पर सप्ताह व्यस्त रहने वाला है. नए सप्ताह के दौरान बाजार में तीन कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि 11 नए शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. लगातार बिकवाली करते आ रहे एफपीआई के रुख में जून के महीने में बदलाव आया है और वे लिवाली करने लगे हैं. यह घरेलू बाजार के लिए मददगार फैक्टर है. कुल मिलाकर देखें तो घरेलू बाजार के लिए आने वाला सप्ताह सकारात्मक ही दिख रहा है. ऐसे में सप्ताह के दौरान सेंसेक्स जीवन में पहली बार 80 हजार अंक के स्तर को पार कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *