मानसून रविवार (30 जून) को पूरे देश को कवर कर लेगा। शनिवार (29 जून) को मानसून उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगे बढ़ गया। अब सिर्फ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के हिस्से बाकी हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक परिस्थितियां बनी हुई हैं। आमतौर पर मानसून के पूरे भारत को कवर करने की सामान्य तारीख 8 जुलाई है। हालांकि, इस बार इसके एक हफ्ते पहले ही सभी राज्यों में पहुंचने की संभावना है।
IMD ने यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 2 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। गुजरात, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 2 जुलाई के बाद पूरा सेंट्रल इंडिया तेज बारिश की जद में होगा।
नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश में रेड अलर्ट है। मेघायल, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून से 3 जुलाई के बीच 64.5 से 204.4mm बारिश होने की संभावना है।
देश में लगातार तीसरे साल सामान्य से कम बारिश
दो-तीन दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बीते गुरुवार (27 जून) तक जून में बारिश की जो कमी 19% थी, वह शनिवार (29 जून) को घटकर 14% रह गई है। 29 जून तक सामान्यत: 157.7mm बारिश होनी चाहिए, लेकिन शनिवार तक 136mm बारिश हुई है। यह तीसरा वर्ष होगा, जब जून में सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी। 10 वर्षों में ऐसा चार बार ही हुआ है कि बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है।
हिमाचल में सड़कें बंद, असम में पुलिस-CRPF कैंप में बाढ़ का पानी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार (29 जून) को भारी बारिश हुई। कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में तीन सड़कों पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। वहीं, असम में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। डिब्रूगढ़ में सीआरपीएफ कैंप, पुलिस कैंप, लोगों के घरों में पानी भर गया है। रास्ते ब्लॉक हैं। बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप है।
दिल्ली में दो दिन में 11 की मौत, हरिद्वार में 11 कारें बहीं
दिल्ली में बीते दो दिन हुई बारिश में 11 लोगों की मौत हो गई। 29 जून को भी 6 शव बरामद किए गए। इसमें चार बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल थे। वहीं, AIIMS की पार्किंग में पानी भर गया।
उत्तराखंड में 27 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। महज तीन दिन की बारिश में शनिवार (29 जून) को हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर आ गई। इससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। 8 कारें पानी की तेज धार में बह गईं। गनीमत रही कि इस कारों में कोई नहीं था। इसके अलावा निचले इलाकों में मौजूद घरों में भी पानी भर गया।
यूपी के अयोध्या में 23-25 जून को बारिश के बाद राम पथ धंस गया था। इस मामले में यूपी सरकार ने 6 लोगों को सस्पेंड किया है। जलभराव के कारण रामपथ की 15 गलियां और मुख्य सड़क, सहित कई घर ढह गए थे।
बिहार में मजबूत हुआ मॉनसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
री तरह से एक्टिव हो गया है. पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में 29 जून से ही झमाझम बारिश हो रही है. वहीं 30 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि जून महीने में इस बार सामान्य से कम वर्षा हुई है. लेकिन, जुलाई में ऐसी स्थिति नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने में बिहार में खूब बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अब मॉनसून मजबूत हो गया है. ऐसे में बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और बांका जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. किसी भी हालत में लोग खुले स्थानों पर खेत, खलिहानों में नहीं रहने की बात कही. वहीं बिजली चमकने और ठनका से बचने की भी अपील की है.
पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद के अनेक स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. शेष सभी जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज आंधी, मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना ज्यादा है. झोंके के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसके अलावा अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार की राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में लोगों को जून महीने में मॉनसून की बारिश के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. फिर भी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में अब तक उतनी बारिश नहीं हो पायी है जितनी औसतन जून महीने में होती है. हालांकि बिहार के सीमांचल के जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत अन्य जिलों में 18 जून के बाद खूब बारिश हुई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार भले ही जून महीने में बिहार में कम बारिश हुई हो लेकिन, जुलाई में ऐसी स्थिति नहीं रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में इस बार खूब बारिश होगी.