जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11 बजे से दिल्ली में हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के सीनियर नेता संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संजय झा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसकी मुहर जेडीयू कार्यकाारिणी की मीटिंग में लगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
जेडीयू नेता राजीव रंजन ने बताया कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक है और इस बैठक में संगठन और बिहार हित से जुड़े हुए फैसले लिए जाएंगे। राजीव रंजन ने बताया कि हम चाहते हैं कि बिहार में रेलवे लाइन अच्छी हो इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो इसीलिए नीतीश कुमार लंबे वक्त से बिहार को विशेष पैकेज दिए जाने की मांग करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आज की इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर राजीव रंजन ने कहा कि इस बात की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है, इसीलिए बैठक में क्या होगा बैठक के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।
नीतीश की अध्यक्षता में हो रही है बैठक
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बाद जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में हो रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए वह शुक्रवार की दोपहर में ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग कार्यकारिणी के 100 से ज्यादा सदस्य भी पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक शुरू हो चुकी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पर होगा ऐलान: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले 10:30 बजे वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा. माना जा रहा है कि आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. इसके अलावे कार्यकारी अध्यक्ष पर भी घोषणा हो सकती है.
बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल?: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 100 सदस्य हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो वशिष्ठ नारायण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. केसी त्यागी विशेष सलाहकार सह मुख्य प्रवक्ता हैं. वहीं आलोक सुमन कोषाध्यक्ष हैं. 100 सदस्यीय टीम में 22 महासचिव, सात सचिव हैं. 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संयोजक को कार्यकारिणी में जगह दी गई है. इस बैठक में 32 कार्यकारिणी सदस्य भी हैं, जिसमें बिहार सरकार के अधिकांश मंत्रियों को भी सदस्य बनाया गया है. इसके अलावे सभी सांसद भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. बैठक में कुछ आमंत्रित सदस्य भी होते हैं.
नीतीश के बेटे को लेकर अटकलें: मुख्यमंत्री होने के कारण नीतीश कुमार पार्टी में बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में किसी को कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि वह राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति से दूर रखते रहे हैं. ऐसे में देखना है कि क्या इस बार भी कोई फैसला लिया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ी जेडीयू की ताकत: 2019 के मुकाबले एनडीए को इस बार लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है. बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू की भी सीटें कम हुईं हैं लेकिन बदली परिस्थिति में केंद्र में जेडीयू की ताकत बढ़ गई है. 2019 में जहां 16 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि इस बार 12 सीटों पर सफलता मिली है. ऐसे में आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जेडीयू के नेता भविष्य की रणनीति पर मंथन करेंगे. पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी.
क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में होगी एंट्री?
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के मामले में शिवहर सांसद लवली आनंद का बड़ा बयान सामने आया है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा?
लवली आनंद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाना चाहते हैं या नहीं यदि वह अपने बेटे को राजनीति में लाते हैं तो इसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि वकील का बेटा वकील होता है, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनाता है तो पॉलिटिशन का बेटा पॉलिटिशन क्यों नहीं बन सकता है. इसमें क्या गलत है.
वहीं NEET पेपर लीक मामले को लेकर सदन नहीं चलने देने को लेकर लवली आनंद ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. लवली आनंद ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार अपना काम कर रही है. इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे में पता नहीं क्यों विपक्ष हल्ला क्यों कर रहा है. लवली आनंद ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पेपर लीक मामले से तेजस्वी यादव के भी तार जुड़े हैं. जांच टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.