भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जहां इंग्लैंड को 68 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की तो वहीं अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया था।
बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में अजेय अभियान देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका की टीम ने जहां पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में फाइनल में पहुंची तो भारतीय टीम साल 2014 के बाद अब फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। इस मैच को बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक मैच का समय रात 8 बजे होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है. इस मैच पर दुनियाभर की नजर होने वाली है. भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी भी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी उठाने पर है तो एडन मारक्रम साउथ अफ्रीका क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनल और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का मजा अगर ऑनलाइन उठाना चाहते हैं तो आपको स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर जा सकते हैं. यहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बारिश की वजह से खलल पड़ने की संभावना को जताया गया है। वहीं इस खिताबी मैच को लेकर आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। बारबाडोस में 29 जून को दिन में बारिश की संभावना 78% तक है। साथ में तेज हवाएं भी चल सकती हैं और बादल घिरे रहने की उम्मीद है। वहीं रात में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत है। फाइनल मैच के लिए 30 जून रिजर्व डे है। पर इस दिन भी बारिश का खतरा बना हुआ है। अगर रिजर्व डे पर भी मैच बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं हो पाता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 12 फाइनल मुकाबले खेले हैं। अगर आईसीसी टूर्नामेंट की ही बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया ऐसी दूसरी टीम बनने जा रही है, जो सबसे ज्यादा बार आईसीसी का फाइनल खेलते हुए नजर आएगी। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी जब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
इस बीच जिस तरह से भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला था, ऐसी ही कुछ संभावना बारबाडोस के मैदान पर होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर भी है। इस बात की पूरी संभावना है कि मैच में बारिश हो, लेकिन इतनी नहीं है कि पूरा मैच ही रद घोषित कर दिया जाए। इस बीच आपको ये जानना भी जरूर है कि बारिश की कितनी संभावना है और अगर इससे खलल पड़ता है तो फिर नियम क्या रहेंगे। क्योंकि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नियमों में बारिश से होनी वाली मैच में रुकावट को देखते हुए कुछ बदलाव किया है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे का ऐलान पहले ही कर दिया था। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल 1 के लिए रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी। वहीं भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं थे। इसके लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया था। इसी दौरान दूसरा सेमीफाइनल खत्म भी हो गया था। जिससे न केवल क्रिकेट फैंस ने, बल्कि आईसीसी ने भी राहत की सांस ली होगी।
पहले दिन 10 ओवर का भी मैच नहीं हो पाया तभी होगा रिजर्व डे का इस्तेमाल
आईसीसी ने पहले ही ऐलान किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन इस रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी होगा, तब पहले दिन मुकाबला नहीं हो पाएगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार पहले दिन कोशिश की जाएगी कि कम से कम 10 ओवर का मैच हो जाए। वैसे कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच होता है तो कम से कम 5 ओवर का मैच होना जरूरी होता है, तभी रिजल्ट निकाला जाता है। लेकिन इससे कम ओवर के मैच को नो रिजल्ट घोषित किया जाता है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है। अगर पहले दिन दस ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है, तभी दूसरे दिन यानी रिजर्व डे में मैच जाएगा, ये समझ लेना बहुत जरूरी है। इतना नही नहीं, अगर मैच पहले दिन शुरू हो गया और उसके बाद मैच नहीं हो पाया और दूसरे दिन जाता है तो मुकाबला वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन रोका गया था। फाइनल के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा गया है, यानी कुल तीन घंटे दस मिनट तक मैच ज्यादा जा सकता है।
सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा फाइनल मुकाबला
शनिवार को स्थानीय समय अनुसार मुकाबला दिन में सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी दस बजे टॉस होगा। रिजर्व डे रविवार को भी मैच इतने ही बजे से शुरू होगा। खास बात ये है कि शनिवार और रविवार को भी मिलाकर अगर दस ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो दोनों फाइनल टीमों को संयुक्त विजेता यानी ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा।
बारबाडोस में मौसम का अनुमान
अब जरा मौसम की भी बात कर लेते हैं। AccuWeather के अनुसार शनिवार को मैच के दिन बारिश की संभावना है। स्थानीय समय अनुसार यानी बारबाडोस के समय के हिसाब से सुबह 4 से 9 बजे के बीच बारिश की लगभग 50 प्रतिशत संभावना है। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे यानी टॉस का समय और दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की करीब 30 प्रतिशत तक संभावना ही रह जाएगी, यानी कम हो जाएगा। इसके बाद ये करीब 50 फीसदी तक फिर से बढ़ सकती है। जैस कि हमने आपको पहले ही बताया कि खेल को पूरा करने के लिए शनिवार को 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। विजेता घोषित होने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। यानी सुपर ओवर से मैच का नतीजा नहीं निकाला जाएगा।